Sidhu Moose Wala Mother: आखिर क्यों सिद्धू की मां को मिला नोटिस?

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने IVF तकनीक के जरिए 17 मार्च को बेटे को जन्म दिया था

अब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने IVF ट्रीटमेंट के संबंध में सिंगर की मां चरण कौर और पंजाब सरकार से रिपोर्ट की मांग की है

इसके साथ ही रिपोर्ट को विभाग को सौंपने की बात कही है

नोटिस में लिखा है, ‘सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (विनियमन) अधिनियम 2021 की धारा 21(जी) (i) के तहत

ART सेवाओं के जरिए मां बनने वाली महिलाओं की निर्धारित उम्र 21-50 वर्ष के बीच तय की गई है’

जाहिर है कि दिवंगत सिंगर की मां चरण कौर ने 58 साल की उम्र में IVF तकनीक के जरिए बच्चे को जन्म दिया है

इस बात को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पंजाब सरकार को एक पत्र लिखते हुए रिपोर्ट मांगी है साथ ही सिंगर की मां चरण कौर की उम्र पर भी सवाल पूछा है

मंत्रालय की तरफ से यह भी कहा गया है कि रिपोर्ट जल्द से जल्द विभाग को सौंपी जाए