बजट भाषण में इस चेस खिलाड़ी का वित्त मंत्री ने क्यों किया जिक्र?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी सोमवार को मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट पेश किया.  

लोकसभा चुनाव के चलते यह अंतरिम बजट होगा, लेकिन इस मिनी बजट में भी सरकार की ओर से कई बड़े ऐलान किए गए हैं. 

बजट भाषण के दौरान निर्मला सीतारमण ने भारत के युवा चेस खिलाड़ी आर. प्रज्ञानानंद का जिक्र किया. 

निर्मला सीतारमण ने यह भी कहा कि भारत में अब 80 शतरंज ग्रैंडमास्टर हैं, जबकि 2010 में केवल 20 थे.  

निर्मला ने कहा कि भारत ने पिछले साल एशियन गेम्स और एशियाई पैरा खेलों में अब तक का अपना सर्वोच्च प्रदर्शन किया. 

18 साल के आर. प्रज्ञानानंद लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह इसी महीने दिग्गज विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़कर भारत के सर्वाधिक रेटिंग वाले खिलाड़ी बन गए थे. 

प्रज्ञानानंद के 2748.3 रेटिंग अंक हैं, जो फिडे लाइव रेटिंग में पांच बार के विश्व चैम्पियन आनंद के 2748 अंकों से अधिक है.  

आर. प्रज्ञानानंद ने मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन को कई मौकों पर पराजित किया है.

चेस वर्ल्ड कप फाइनल में भी उन्होंने कार्लसन को कड़ी टक्कर दी थी.