सीक्रेट कमरे में 7 दिनों तक क्यों बंद रहते हैं Budget बनाने वाले अधिकारी
केंद्र मोदी की सरकार आम बजट पेश करने वाली है.
माना जा रहा है कि मोदी सरकार देश की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए कुछ बड़े ऐलान कर सकती है.
बता दें कि सरकार जो बजट पेश करती है उसे बहुत ही गोपनीय तरीके से तैयार किया जाता है.
वित्त विभाग के अधिकारी इस बजट को बनाने के लिए महीनों कड़ी मेहनत करते हैं.
बजट को तैयार करने वाले अधिकारियों को 7 दिनों तक एक सीक्रेट जगह पर भेज दिया जाता है.
जो अधिकारी बजट बनाने में शामिल होते हैं, उनका नाम भी गोपनीय रखा जाता है.
नॉर्थ ब्लॉक में एक गुप्त जगह पर इन अधिकारियों को रखा जाता है. जहां पर ये बजट तैयार किया जाता है.
इस दौरान अधिकारियों के फोन इस्तेमाल करने पर भी पाबंदी होती है.
जहां पर ये अधिकारी काम कर रहे होते हैं, वहां पर सिर्फ एक फोन रखा जाता है. जिसपर अधिकारी अपने परिवार से बात कर सकते हैं.
जब अधिकारी अपने परिवार से बात करते हैं, तो उस दौरान इटेंलिजेंस विभाग का एक अधिकारी मौजूद रहता है. इस दौरान फोन टैप किया जाता है.
7 दिनों तक जहां पर ये अधिकारी बजट तैयार करते हैं, वहां पर डॉक्टरों की एक टीम भी मौजूद रहती है.
बजट बनाने वाले अधिकारियों को मिलने वाला खाना चेक होने के बाद उन्हें दिया जाता है.
जब संसद में वित्त मंत्री बजट पेश करती है, उसी दौरान इन अधिकारियों को घर जाने की अनुमति दी जाती है.