कुत्तों को पसंद करने वालों की तादाद दुनिया में बहुत ज्यादा है. आपको ज्यादातर घरों में डॉग लवर्स देखने को मिल जाएंगे.

लेकिन कुत्तों के साथ हमेशा एक चीज देखने को मिलती है कि ये हमेशा किसी खंभे, पेड़, गाड़ी के टायर या फिर घर के कोनों में पेशाब करते नजर आते हैं.

क्या आपने कभी सोचा है कि कुत्ते पेशाब करने के लिए हमेशा ऐसी ही जगहों की तलाश क्यों करते हैं? आखिर इसके पीछे क्या कारण हैं? आइए जानते हैं...

दुनिया भर में ऐसे कई डॉग एक्सपर्ट्स हैं जिन्होंने कुत्तों के बिहेवियर पर काफी स्टडी की है. उन्होंने कुत्तों के ऐसा करने के पीछे तीन कारण होने की बात कही है.

इन्हीं तीन कारणों की वजह से कुत्ते पेड़, खंभे, गाड़ी के टायर या फिर घर के कोनों में पेशाब करना ज्यादा पसंद करते हैं.

एक्सपर्ट के मुताबिक, कुत्ते पेशाब के जरिए अपने इलाके का दायरा तय करते हैं और यह अपने अन्य साथियों के साथ संपर्क बनाने का एक तरीका है.

वो इन जगहों पर पेशाब इसलिए करते हैं, ताकि दूसरे इलाके के कुत्तों को यह खबर हो सके कि यह इलाका किसका का है.

कुत्ते अपने इलाके में दूसरे इलाकों के कुत्तों का प्रवेश बर्दाश्त नहीं करते. ऐसा आपने कई बार नोटिस भी किया होगा.

यही वजह है की कुत्ते कभी टायर के पास नहीं सोते हैं. केवल टायर या खंबे के पास अपनी गंध छोड़ जाते है ताकि अन्य कुत्तों को उसके खौफ का अहसास हो.

टायर पर पेशाब करने के पीछे एक और वजह यह भी कही गई है कि कुत्तों को टायर के रबर की महक बहुत अच्छी लगती है.

इस महक से आकर्षित होकर कुत्ते टायर पर पेशाब करते हैं और वापस लौट जाते हैं. कुत्तों को वर्टिकल (Verticle) चीजों पर ही पेशाब करना पसंद है.

इसलिए वो अक्सर इसी पर पेशाब करते देखे जाते हैं. जिस तरीके का उनका बॉड़ी स्ट्रक्चर है, वो खंभे, पेड़ या घर के कोनों में पेशाब करना ज्यादा सहज मानते हैं.