आखिर फटे हुए 'मोजे' क्यों पहनते हैं फुटबॉलर? ये है खास वजह

स्पोर्ट्स प्रेमी अक्सर दावा करते हैं कि उन्हें अपने पसंदीदा गेम के बारे में सबकुछ पता है. 

हालांकि स्पोर्ट्स से जुड़ी कई ऐसी अजीबोगरीब बाते हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.

आज हम आपको इस वेबस्टोरी में फुटबॉल से जुड़ा एक ऐसा रहस्य बताने जा रहे हैं जिसके बारे में फुटबॉल को पसंद करने वाले शायद ही जानते होंगे.

अक्सर आपने फुटबॉल मैच में गौर किया होगा कि खिलाड़ियों के मोजे फटे हुए होते हैं. ऐसा अक्सर होता है. 

फुटबॉल मैच में अक्सर खिलाड़ी फटे हुए मोजे पहने होते हैं. आगे की स्लाइड्स में इसका कारण जानिए.

फुटबॉल के खिलाड़ी कई बार अपने मोजे को खुद ही छेद कर लेते हैं.

खेल के मैदान में फटे हुए मोजे दिखने में चाहे जैसे लगें, लेकिन खिलाड़ियों को ऐसे मोजे से काफी सहूलियत होती है.

फिजियोथेरेपिस्ट निकी डी लियोना ने बताया कि फटे मोजों की वजह से खिलाड़ियों को मूवमेंट में आसानी होती है.

निकी डी लियोना ने बीबीसी से बात करते हुए कहा कि फुटबॉलर्स के मोजे इस तरह डिजाइन किए जाते हैं ताकि वो ज्यादा टाइट रहें.

साथ ही पैर से मसल्स को कवर करने के साथ उन्हें गर्म भी रखें.

हालांकि, ये मोजे कई बार इतने टाइट होते हैं कि खिलाड़ियों को मूवमेंट में परेशानी होती है. 

खिलाड़ी खुद ही अपने मोजे में छेद बना लेते हैं ताकि मसल्स में ब्लड सर्कुलेशन बना रहे. 

खिलाड़ी खुद ही अपने मोजे में छेद बना लेते हैं ताकि मसल्स में ब्लड सर्कुलेशन बना रहे.