यहां की महिलाएं अपने होंठ को लटकाने के लिए आखिर क्यों लगाती है डिस्क? जानें वजह
अगर आपको ऐसा लगता है कि फैशन करना सिर्फ शहर के लोगों को आता है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है.
इथियोपिया के मुर्सी ट्राइब शहर के चकाचौंध से बेहद दूर हैं. लेकिन इनका फैशन सबसे अलग है. यहां लोगों के लटके होंठ उन्हें खूबसूरत बनाता है.
जहां शहर की लकड़कियां अपने होठों पर लिपस्टिक लगाकर उन्हें खूबसूरत बनाती है वहीं मुर्सी ट्राइब में लड़कियां अपने होंठ को लटका कर खूबसूरत बनाती है.
इस ट्राइब में जिसके होंठ जितने ज्यादा लटके होते हैं वो उतना ही खूबसूरत माना जाता है. ना सिर्फ लड़कियां, यहां लड़के भी अपने होंठ को लटका लेते हैं.
हालांकि इसका तरीका काफी दर्दनाक होता है. इसके बावजूद अपने ट्राइब की परंपरा के लिए ये लोग इस दर्द को सहने के लिए तैयार हो जाते हैं.
मुर्सी ट्राइब को काफी खूंखार माना जाता है. इनकी आबादी 10 हजार के लगभग है. इन जनजाति के लोग अपनी परंपराओं से काफी बंधे हुए है. ये इनकी नजरअंदाजी बर्दाश्त नहीं करते.
रिवाज के नाम पर ये लोग गाय का खून पीते हैं. इसके अलावा होंठ को लटकाने के लिए उसके अंदर बड़ा सा डिस्क लगा लेते हैं. शादी के लिए भी यहां लड़ाइायां होती है.
दो मर्द डंडे से लड़ाई करते हैं. जिसकी जीत होती है वो इस जंग में जीत जाता है साथ ही उसे सुन्दर पत्नी मिलती है.
मुर्सी जनजाति बाहर के लोगों को एंट्री नहीं देता. अगर कोई बिना इजाजत के चला जाता है तो उसकी जान भी ले लेते हैं. हालांकि अब ये जनजाति बाहर की दुनिया से घुलमिल रहा है.