साइंस के हिसाब से अगर पंखे में तीन ब्लेड्स होते हैं तो वो तेज़ हवा फेंकता है. यही कारण है जिन देशों में ज्यादा तापमान होता है वहां के पंखों में 3 ब्लेड्स लगे होते है.
भारत में कई लोगों के घर में AC नहीं होता है, और घर के कमरें भी छोटे होते हैं. ऐसे में, तीन ब्लेड्स वाले पंखे कमरें के कोनों तक में ठंडी हवा पहुंचा देते है, जिससे पूरे कमरे में हवा जाती है
विज्ञान का कहना है कि, तेज हवा फेंकने के लिए तीन ब्लेड वाले पंखे को बेहतर माना जाता है क्योंकि ब्लेड की संख्या ज्यादा होने पर पंखे के मोटर पर दबाव पड़ता है.
अगर आप सोचते हैं कि दुनिया में सिर्फ 3 और 4 ब्लेड वाले पंखे होते हैं तो ऐसा नहीं है. 4, 5 और 6 ब्लेड वाले पंखे भी होते हैं. इन्हें जरूरत के मुताबिक कमरे में लगवाया जा सकता है.