शराब पीना आज के वक्त बहुत आम बात है. भारत में ही लोग अंग्रेजी से लेकर देसी शराब तक का सेवन करते हैं.
लेकिन हर जगह एक चीज कॉमन है, वो है शराब की लत. आपने अक्सर सुना होगा कि कुछ लोगों को शराब की लत लगी हुई है.
आज हम आपको बताएंगे कि शराब की लत क्या होती है और इसके पीछे कारण क्या है.
किंग्स कॉलेज लंदन के रिसर्चर्स ने प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में एक स्टडी पब्लिश की थी.
रिसर्च के मुताबिक, अन्य नशीले पदार्थों की तरह शराब मस्तिष्क पर अच्छा-खासा प्रभाव डालती है जिससे सेवन करने वाले को सुखद अनुभूति होती है.
यही अनुभूतियां कुछ लोगों को सेहत के जोखिमों के बावजूद बार-बार शराब पीने के लिए प्रेरित कर सकती हैं.
बता दें कि इस स्टडी में डोपामाइन पर काफी ज्यादा ध्यान दिया गया है. डोपामाइन दिमाग में मजे और खुशी से जुड़ा एक न्यूरोट्रांसमीटर है.
जब हमको कोई चीज मजेदार लगती है, जैसे- टेस्टी फूड खाना या फेवरेट म्यूजिक सुनना, तो डोपामाइन का लेवल बढ़ जाता है. इससे सुकून मिलने का अहसास हो सकता है.
इसके अलावा रिसर्चर्स का मानना है कि RASGRF-2 जीन शराब पीने पर डोपामाइन के निकलने के तरीके से जुड़ा हो सकता है.
उनकी रिसर्च यह बताती है कि जिन लोगों में यह जीन पाया जाता है, उनमें शराब पीने के बाद डोपामाइन में ज्यादा इजाफा हो सकता है, जिससे मजा मिलने की संभावना बढ़ जाती है.