वारदात को अंजाम देने से पहले मौन व्रत क्यों रखता है लॉरेंस बिश्नोई?
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी की शनिवार देर शाम हत्या कर दी गई.
इस हत्याकांड मामले में मुंबई पुलिस ने तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, एक आरोपी फरार है.
बाबा सिद्दीकी की हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आए दो आरोपियों ने खुद को बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का खुलासा किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साबरमती जेल में लॉरेंस बिश्नोई ने नवरात्रि में 9 दिनों का व्रत रखा था. इस दौरान वह किसी से बातचीत भी नहीं करता था.
सूत्रों की मानें तो नवरात्रि के दौरान लॉरेंस बिश्नोई अन्न भी ग्रहण नहीं करता था. माना जाता है कि जब-जब बिश्नोई व्रत रखता है, उसका गैंग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देता है.
हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई का एक वीडियो कॉल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
उस वीडियो कॉल में बिश्नोई पाकिस्तान के गैंगस्टर से बातचीत कर रहा था और ईद की बधाई दे रहा था.
वायरल वीडियो को लेकर दावा किया गया था कि ये कॉल बिश्नोई ने साबरमती जेल से किया था.
हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद साबरमती जेल प्रशासन ने वीडियो पुराना होने का हावाला देते हुए पल्ला झाड़ लिया था.