आखिर क्यों मॉस्को अटैक का बदला यूक्रेन से लेना चाहते हैं पुतिन?
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को कहा कि पिछले हफ्ते मॉस्को के बाहरी इलाके में स्थित
क्रोकस सिटी हॉल में हुआ घातक हमला इस्लामी आतंकवादियों द्वारा किया गया था.
पुतिन ने क्रेमलिन बैठक में कहा, 'कट्टरपंथी इस्लामवादियों ने क्रोकस हॉल पर आतंकवादी हमला किया,
लेकिन हमें इसमें दिलचस्पी है कि उन्हें यह करने का आदेश किसने दिया. इससे किसे लाभ होता है?
आतंकवादी हमला कीव और वाशिंगटन की कारगुजारियों की श्रृंखला में सिर्फ एक कड़ी है.
कीव एडमिनिस्ट्रेशन ने रूसी समाज को डराने और कलह पैदा करने के उद्देश्य से किसी भी प्रकार की अमानवीय रणनीति का इस्तेमाल किया है.
उन्होंने यूक्रेनवासियों को यह दिखाने की भी कोशिश की कि वे केवल वाशिंगटन के आदेशों का पालन कर रहे हैं. हमलों के बाद रूसी समाज ने सच्ची एकजुटता दिखाई है'.
पुतिन ने सीधे तौर पर इस्लामिक स्टेट का जिक्र नहीं किया और अपने पिछले दावे को दोहराया कि हमलावर यूक्रेन भागने की कोशिश कर रहे थे.
उन्होंने कहा, 'कई सवालों की जांच की जानी है. यह अत्याचार उन लोगों के प्रयासों की एक पूरी श्रृंखला की एक कड़ी हो सकता है
जो 2014 से कीव शासन के हाथों हमारे देश के साथ युद्ध लड़ रहे हैं.
हम जानते हैं कि रूस और उसके लोगों के खिलाफ यह जघन्य अपराध किसके हाथ से हुआ,
लेकिन हमारे लिए दिलचस्पी की बात यह है कि इसका ऑर्डर किसने दिया. हमले का उद्देश्य दहशत फैलाना था'.