आखिर सर्दियों में हिमालय का रंग क्यों दिखता है पीला? जानें इसकी वजह

सर्दियों में हिमालय का रंग सुबह और शाम के समय पीला दिखाई देता है और इसका मुख्य कारण सूर्य के प्रकाश में रंगों की तरंगदैर्ध्य (wavelength) होती है.

इसे लेकर उत्तराखंड के नैनीताल निवासी बताते हैं कि सूर्य के प्रकाश में पीला, लाल और नारंगी रंग की तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होती है.

जिससे सूर्योदय और सूर्यास्त के समय आसमान में यह रंग दिखाई देते हैं. इसी कारण, हिमालय का रंग भी इन समयों में पीला दिखता है.

दोपहर में सूर्य का प्रकाश नीले और बैंगनी रंग की तरंगदैर्ध्य में बिखर जाता है, जिससे पीला, लाल और नारंगी रंग छिप जाते हैं.

इसके अलावा, प्रदूषण के कारण वायुमंडल में धूल, मिट्टी और धुएं के कण (एरोसोल) मौजूद होते हैं.

इन कणों से सूर्य की किरणें अपवर्तित (refracted) हो जाती हैं, जिससे हिमालय में पीला रंग दिखता है.

उनके अनुसार, एरोसोल और सूर्य के प्रकाश के मिलकर काम करने से सर्दियों में हिमालय का रंग सूर्योदय और सूर्यास्त के समय पीला दिखाई देता है.

फोटोग्राफर शिखा रावत ने माउंट नंदा देवी की शाम की तस्वीर में इस खूबसूरत पीले रंग को अपने कैमरे में कैद किया है.