होटल के बाथरूम में क्यों लगे होते हैं लैंडलाइन फोन? आप भी जान लीजिए इसकी वजह

80-90 के दशक में लैंडलाइन फोन लगभग हर घर और होटलों में देखने को मिलता था. लेकिन आज के समय में मोबाइल ने टेलीफोन की जगह ले ली है.

आपको बता दें उन दिनों होटल के बाथरूम में फोन मिलना अमीरी की निशानी मानी जाती थी. यह बड़े-बड़े टॉप होटलों के लिए ये चीज आम थी.

लेक‍िन अब लोगों को ये थोड़ा अटपटा लगने लगा है. अक्सर लोग सवाल भी उठाते हैं कि आखिर होटल के बाथरूम में क्यों लगे होते हैं फोन?

अगर आप ज्यादा ट्रैवल करती हैं, तो आपको पता होगा कि कई जगहों पर होटल के कमरों में लैंडलाइन फोन मौजूद रहता है.आइए बताते हैं इसका कारण

दरअसल यह ट्रेंड 1990 के दशक से भी पुराना है जब लोगों के पास मोबाइल नहीं हुआ करते थे. तब वे होटल में स्‍टे के दौरान आराम और खास अनुभव चाहते है.

यही कारण था क‍ि उन दिनों बाथरूम में फोन रखने का फैशन था. हालांक‍ि समय के साथ-साथ तकनीक और आधुनिकता बढ़ती चली गई और मोबाइल फोन ने टेलीफोन की जगह ले ली.

लेकिन आजकल ज्‍यादातर होटलों के रेटिंग में बाथरूम फोन का ज‍िक्र भी नहीं है. हालांक‍ि अमेरिका के कुछ लग्‍जरी होटलों में बाथरूम में टेलीफोन रखना जरूरी माना जाता है

आज के समय में हर कोई मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा है. मोबाइल हमारी लाइफ का जरूरी हिस्‍सा बन गया है. लोग अब बाथरूम में भी फोन लेकर जाते हैं.