वहीं, भारत में पटियाला पेग सबसे बड़ी यूनिट मानी जाती है. इसके अलावा शराब के शॉर्ट्स भी होते हैं, जिसमें कोई जूस, सोडा, पानी या बर्फ नहीं मिलाई जाती है, सीधे शराब को पिया जाता है.
यदि नहीं जानते तो कोई बात नहीं. मगर अब ये बताए कि गिलास में शराब की मात्रा बताने वाले Peg शब्द की फुल फॉर्म क्या है? अगर आपको नहीं पता तो यहां जान लीजिए.
जब वह अपना डेली वेज लेने अपने मालिक के पास जाते, तो खदान का मालिक सभी मजदूरों को पैसों के साथ ग्लास ब्रांडी देते. इसे पीकर वे काफी उत्साहित हो जाते थे.
तब से वह इस शराब के गिलास को प्रेशियस इवनिंग ग्लास (Precious Evening Glass) कहने लगे और आगे जाकर इसका शॉर्ट फॉर्म PEG यानी की पेग पड़ गया.