'चिन टपाक डम डम' इंस्टा पर क्यों कर रहा इतना ट्रेंड, जानें क्या है इसका मतलब?
कुछ समय से सोशल मीडिया पर 'चिन टपाक डम डम' काफी वायरल हो रहा है
लेकिन आप में से ज्यातर लोगों को इसका मतलब नहीं मालूम होगा
तो आइए जानते हैं कि आखिर 'चिन टपाक डम डम' का क्या मतलब होता है?
इस चार शब्दों के छोटे से लाइन ने लोगों को अपना बीमार बना लिया है यानी अब हर कोई 'चिन टपाक डम डम' करता नजर आ रहा है
दरअसल, ये लाइन कोई जादुई मंत्र नहीं बल्कि एक कार्टून डायलॉग है, जो इस समय इंटरनेट सेंसेशन बन गया है
आपको बता दें, ये लाइन छोटा भीम कॉर्टून से लिया गया है. इस शो में ताकिया नाम का एक विलेन है, ये डायलॉग इसी किरदार का है
हालांकि, इस डॉयलॉग का कोई अर्थ नहीं है लेकिन फिर भी लोग हर बात 'चिन टपाक डम डम' करते नजर आ रहे हैं
फिलहाल, 'चिन टपाक डम डम' एक पॉपुलर मीम टेम्पलेट बन गया है और काफी ट्रेंड भी कर रहा है
लोगों के सिर पर इसका बुखार इस कदर चढ़ा है कि लोग इसे अपना रिंगटोन या नोटिफिकेशन साउंड के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं