Earth Day 2025: 22 अप्रैल को ही क्यों मनाते हैं पृथ्वी दिवस, जानें इसका इतिहास
हर साल 22 अप्रैल को पूरी दुनिया में पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. यह दिन पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है.
जैसे-जैसे जलवायु संकट गहराता जा रहा है, वैसे-वैसे पृथ्वी दिवस 2025 की अहमियत और भी बढ़ गई है. इस साल पृथ्वी दिवस आज यानी 22 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर साल 22 अप्रैल को ही क्यों पृथ्वी दिवस मनाया जाता है? चलिए हम आपको बताते हैं इसके बारे में.
दरअसल, साल 1969 में यूनेस्को सम्मेलन में पहली बार शांति कार्यकर्ता जॉन मैककोनेल ने पृथ्वी दिवस को मनाने का प्रस्ताव रखा था.
पहले इस दिन को सेलिब्रेट करने का मकसद अर्थ को सम्मान देना था. सबसे पहली बार 22 अप्रैल 1970 को संयुक्त राज्य अमेरिका में पृथ्वी दिवस मनाया गया.
इसके बाद डेनिस हेस ने 1990 में विश्व स्तर पर इसे मनाए जाने का प्रस्ताव रखा. इसमें 141 देशों ने भागीदारी की. 2016 में पृथ्वी दिवस को जलवायु संरक्षण के लिए समर्पित कर दिया गया.
हर साल अर्थ डे मनाने के लिए थीम चुनी जाती है. इस साल यह थीम आवर पावर, आवर अर्थ (OUR POWER, OUR PLANET) है.
इसके जरिए क्षय होने वाले ऊर्जा स्त्रोतों को भविष्य में दोबारा इस्तेमाल करने लायक बनाने के प्रति जागरुक करना है.
यह दिन हमें याद दिलाता है कि धरती की रक्षा हमारी साझी ज़िम्मेदारी है. यह लोगों को जागरूक करता है और छोटे-छोटे बदलावों के लिए प्रेरित करता है.