क्यों हमास के नए प्रमुख याह्या सिनवार को कहा जाता है 'खान यूनिस का कसाई' और 'मैन ऑफ़ 12'?
इस्माइल हानिया की मौत के बाद याह्या सिनवार को हमास का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है.
सिनवार 1987 में हमास की स्थापना के बाद से ही इसके संस्थापक सदस्यों में से एक है.
याह्या इब्राहिम हसन सिनवार का जन्म 1962 में दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर के शरणार्थी शिविर में हुआ था.
सिनवार को हमास के साथ विश्वासघात करने वालों को चुप कराने के क्रूर तौर-तरीकों के लिए जाना जाता है.
इसने इजराइल के लिए जासूसी करने के शक में एक व्यक्ति को उसके भाई के हाथों ही जिंदा दफन करवा दिया था.
इस अपराध के कारण उसे "खान यूनिस का कसाई" उपनाम दिया गया.
माना जाता है की सिनवार ने 12 संदिग्ध मुखबिरों की हत्या कर दी थी और इसी सन्दर्भ में उसे 'मैन ऑफ़ 12' कहा जाता है.