इजरायल आखिर क्यों ले रहा गाजा में अपने ही लोगों की जान?

7 अक्टूबर को हुए हमास के हमलों के बाद गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाई जारी है

इजरायली सैनिक इस समय गाजा शहर के केंद्र की ओर बढ़ रहे हैं

दक्षिण गाजा के खान यूनिस में इजरायली सेना और गाजा की जंग जारी है

वहीं इजरायली सेना से अपने ही लोगों को निशाना बना रही है

मिली जानकारी के अनुसार शहरी युद्ध में इजरायली सैनिकों में अनुभव की कमी देखी जा रही है

इन क्षेत्रों में हैंड ग्रेनेड के सही से इस्तेमाल न होने और लड़ाई के तौर तरीकों में कमी के चलते गलती से ऐसा हो रहा है

गाजा के शुजाया में ही 12 दिसंबर को एक घटना में 9 इजरायली सैनिकों की जान चली गई

12 दिसंबर तक मारे गए 105 इजरायली सैनिकों में से 20 आपसी गोलीबारी और अन्य घटना का शिकार हुए थे

इनमें से 13 की मौत तो इजरायली वायु सेना के बमों से हुई

वहीं हमास की कैद से भागे बिना शर्ट के हाथ में सफेद झंडा लिए लोगों पर भी गोलियां चला दी गईं