अफ्रीका बनने की राह पर क्यों है पाकिस्तान? कई वजहें आईं सामने
पाकिस्तान की तरफ से ऐसी जानकारी सामने आई है, जिसे जानने के बाद यही लग रहा है कि आने वाले समय में पाकिस्तान कहीं अफ्रीका न बन जाए.
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ऑफ पाकिस्तान की वेबसाइट के अनुसार, पाकिस्तान में साल 2050 तक औसत तापमान में 1.3 डिग्री सेल्सियस से 1.5 डिग्री सेल्सियस तक की ग्रोथ हो सकती है.
कहा जा रहा है कि इस समय पाकिस्तान जैसे देशों के लिए जलवायु परिवर्तन लगातार गंभीर होता जा रहा है, यही वजह है कि पाकिस्तान में भी साल 2050 तक अफ्रीका जितनी भीषण गर्मी पड़ सकती है.
वहीं आपको बता दें कि दुनिया का दूसरे सबसे बड़े महाद्वीप अफ्रीका का औसत तापमान आमतौर पर गर्म रहता है और देशों में तापमान के बढ़ने का मुख्य कारण ग्लोबल वार्मिंग को माना जाता है.
सुप्रीम कोर्ट ऑफ पाकिस्तान के अनुसार पाकिस्तान दुनिया का पांचवां सबसे ज्यादा जलवायु-प्रभावित देश है
इसके साथ ही बता दें कि, विश्व बैंक का कहना है कि जलवायु परिवर्तन न सिर्फ पर्यावरण के लिए बल्कि आर्थिक सुरक्षा के लिए भी एक खतरा होता है
विश्व बैंक का अनुमान है कि तापमान में होती वृद्धि से जन्मी प्राकृतिक आपादाओं के चलते पाकिस्तान की जीडीपी कम हो सकती है
विश्व बैंक के अनुसार साल 2050 तक पाकिस्तान की जीडीपी में 18 से 20 फीसदी तक की गिरावट हो सकती है