धरती पर 70.92 % सतह समुद्र से ढकी है. मतलब पृथ्वी के लगभग 36,17,40,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में समुद्र है. 

बावजूद इसके हमारी पृथ्वी पर लाखों-करोड़ों लोग ऐसे हैं जो पानी के लिए तरस रहे हैं. 

पानी के बिना जीवन संभव न होने के बाद भी उन्हें पानी उचित मात्रा में नहीं मिल पा रहा है.

ऐसे में कभी सोचा है कि आखिर समुद्र का पानी क्यों नहीं पिया जा सकता? चलिए जान लेते हैं.

दरअसल, समुद्र के पानी में अधिक मात्रा में लवण सांद्रता पाया जाता है, जिसके कारण ये खारा होता है.

यदि फिर भी आप ये पानी पीते हैं तो आपके शरीर में नमक घुल जाएगा.

बता दें कि मानव गुर्दे मत्र बना सकते हैं जो खारे पानी से कम नमकीन होता है.

ऐसे में समुद्र का पानी आपके लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है. 

यही वजह है कि आम व्यक्ति समुद्र का पानी नहीं पी सकता.