शिखर धवन को 'गब्बर' क्यों कहा जाता है? कैसे मिला उन्हें यह उपनाम?

भारत के स्टार क्रिकेटर शिखर धवन ने शनिवार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.

38 वर्षीय धवन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने प्रशंसकों के लिए एक लंबा वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने अपने करियर के दौरान उनके प्यार और समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

आखिरी बार धवन ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भारत के लिए खेला था, लेकिन शुभमन गिल के टीम में शामिल होने के बाद से शिखर को दोबारा मौका नहीं मिला.

एक दशक से अधिक के अपने शानदार करियर के दौरान, धवन ने कुछ ऐसी आकर्षक पारियां खेली हैं, जिनके कारण उनका निकनेम 'गब्बर' पूरे क्रिकेट जगत में प्रसिद्ध हो गया है.

लेकिन शिखर धवन को यह विशेष उपनाम मिला कैसे, आइये जानते हैं.

शिखर धवन ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया की रणजी मैचों के दौरान वह साथी खिलाडियों से 'शोले' फिल्म के गब्बर सिंह का डायलॉग बोलते थे.

इसी के चलते टीम के कोच विजय दहिया ने उनका नाम गब्बर रख दिया. यह नाम इतना मशहूर हुआ कि अब दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक उन्हें गब्बर ही कहते हैं.