माता सीता का जन्मस्थल 'मिथिला'. धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के लिए विश्व में प्रसिद्ध है, जहां एक बार आपको जरूर जाना चाहिए.
कोजागरा पर्व के अवसर पर दूल्हे के ससुराल से पान, मखाना, नारियल, केला इत्यादि आता है. जिसके बाद घर के बुजुर्ग मंत्र के साथ दूर्वाक्षत देकर दूल्हे को आशीर्वाद देते है, जिसे चुमाओन कहा जाता है.
साथ ही नवविवाहित दूल्हे का चुमावन कर नवविवाहिता के समृद्ध और सुखमय जीवन के लिए प्रार्थना की जाती है. इसके बाद लोगों के बीच मखान बतासा आदि बांटे जाते हैं.