पुराना किला एक सदियों पुराना स्मारक है, जो वर्तमान में नई दिल्ली शहर के दक्षिण-पश्चिमी भाग में स्थित है. 

दिल्ली के पुराना किला में 1954 से लेकर अब तक करीब 4 बार खुदाई हो चुकी है. लेकिन ऐसा कोई सबूत नहीं मिला. 

पुराना किला को लेकर अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि 'क्या ये पांडवों का वही किला है, जो इंद्रप्रस्थ में बनवाया था'?

कहा जाता है कि यह जगह पांडवों की राजधानी इंद्रप्रस्थ हो सकती है. हालांकि अब तक की हुई चार बार की खुदाई में इसके प्रमाण नहीं मिले हैं.

दावा किया जाता है कि जहां पांडवों का गढ़ था, वो स्थान मौजूदा समय में पुराना किला के अंदर टीले पर है. 

कई लोगों का मानना है कि पुराना किला का संबंध महाभारत काल से है. ऐसा माना जाता है कि यह किला उस स्थल पर स्थित है, जहां इंद्रप्रस्थ था, जो कि पांडवों की राजधानी थी

हालांकि, इस बात के ऐतिहासिक प्रमाण सीमित हैं, लेकिन पुराना किला की खुदाई से महाभारत काल की सभ्यता के कुछ संकेत जरूर मिले हैं.

ऐसा कहा जाता है कि पौराणिक काल में पांडव यहां रहने के लिए आए थे. इस किले को पांडव काल से जोड़ा जाता है और पांडवों का किला भी कहा जाता है.