अगर आप भी मूवी (Movies) और वेब सीरीज (Web Series) देखने के शौकिन हैं, तो आपने शायद Breaking Bad सीरीज तो जरूर देखी होगी.

इन दिनों सोशल मीडिया पर मूवी और वेब सीरीज के छोटे-छोटे क्लिप्स वायरल होते रहते हैं, जिनमें Breaking Bad के कुछ चर्चित सीन भी शामिल हैं.

इस सीरीज में ब्रायन क्रान्स्टन (Walter White) और आरोन पॉल (Jesse Pinkman) मुख्य पात्र हैं, जो ड्रग्स बनाने और बेचने का काम करते हैं.

वहीं इस सीरीज में एक सीन में, वाल्टर व्हाइट को नंगे बदन, यानी केवल कुछ हिस्सों पर कपड़े पहनकर, ड्रग्स बनाते हुए दिखाया जाता है.

यह सीन और इसी तरह के अन्य सीन्स अक्सर कई और फिल्मों और सीरीज में भी देखने को मिलते हैं.

लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि ड्रग्स बनाने का काम नंगे बदन क्यों दिखाया जाता है? इसके पीछे क्या वजह हैं. आइए आपको बताते हैं.

दरअसल, नंगे बदन ड्रग्स बनाने के पीछे कोई एक खास कारण नहीं है, बल्कि इसके कई अलग-अलग पहलू हैं.

सबसे पहले, जिन लोग अवैध तरीके से ड्रग्स बनाते हैं, उन्हें यह विश्वास दिलाना होता है कि नंगे बदन काम करने से प्रोडक्ट पूरी तरह से शुद्ध और बिना किसी अन्य तत्व के होता है.

दूसरी बात, सुरक्षा कारणों से भी यह तरीका अपनाया जाता है. कई बार ड्रग्स बनाने के दौरान केमिकल्स कपड़ों पर लग जाते हैं, यदि बाहर जाते समय जांच होती है तो वह पकड़े जा सकते हैं.

इसके अलावा, जो लोग अवैध तरीके से ड्रग्स बनाते हैं, उन्हें यह भी डर रहता है कि कोई शख्स ड्रग्स छुपा कर बाहर न ले जाए. इसलिए नंगे बदन काम करवाया जाता है.