परीक्षो का आयोजित करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) सवालों के घेरे में है. परीक्षा की न्यायिक जांच की मांग के लिए मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है.
दरअसल नीट यूजी एग्जाम के रिजल्ट पर सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं क्योंकि इस परीक्षा में बैठने वाले ज्यादा कैंडिडेट्स को 720 में से 720 मार्क्स मिले हैं.
बता दें कि 6 जून को यह बताया था कि जिन 67 स्टूडेंट्स ने नीट यूजी में टॉप किया है उनमें से 44 को बेसिक फिजिक्स में एक गलत सवाल के जवाब में ग्रेस मार्क्स देकर आगे बढ़ाया गया.
नीट परीक्षा पर सवाल इसलिए भी खड़े हो रहे हैं क्योंकि इस साल 67 स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया नंबर 1 रैंक हासिल की है जबकि पिछले साल सिर्फ 2 टॉपर रहे थे.