आखिर अमेजन नदी पर क्यों नहीं है पुल, जानें रहस्य
अमेजन नदी पर पुल ना बनने का कारण यहां का मौसम है. मौसम सही रहने पर नदी की चौड़ाई सिमट जाती है.
बारिश के समय में अमेजन नदी की चौड़ाई 10 से 20 गुना ज्यादा बढ़ जाती है.
अमेजन दुनिया की एकमात्र ऐसी नदी है जिसके बारे में यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि बारिश होने पर यह कहां से और कितना फैलेगी.
ऐसे में वैज्ञानिकों के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह हो जाती है कि पुल किस जगह पर बनाया जाए.
अमेजन नदी के किनारों पर मौजूद मिट्टी काफी मुलायम है. जो कि पानी के बहाव के अनुसार घटती-बढ़ती रहती है.
ऐसे में अगर इस नदी पर पुल बना भी दिया जाएगा तो बारिश होने पर यह डूब जाएगा. साथ ही मिट्टी के बहाव से साथ ही पुल पानी में बह जाएगा.
अमेजन नदी पर पुल ना बनने के पीछे दूसरा कारण यह है कि यहां पुल की जरूरत ही नहीं है क्योंकि इसके आसपास की आबादी बहुत कम है.
यहां के लोग एक से दूसरी जगह जाने के लिए सड़क की जगह पानी का इस्तेमाल किया करते हैं.
अमेजन नदी पर पुल ना बनने के पीछे एक अन्य कारण पर्यावरण है. यहां पर पुल बनने से पर्यावरण को नुकसान होगा.
अमेजन नदी पर पुल बनने से लोगों की आवाजाही बढ़ने लगेगी, जिससे नदी का पानी भी गंदा होने लगेगा.
इन्हीं सब कारणों से अमेजन नदी पर अब तक पुल नहीं बनाया जा सका है.