इस देश में एस्केलेटर पर चलना क्यों हुआ बैन? जानिए वजह

एस्केलेटर और लिफ्ट ये ऐसी चीजें हैं जो आज के समय में लोगों की सबसे बड़ी जरूरत बन गई हैं. 

अब चूंकि इमारतें 10 मंजिला या उससे भी ऊपर होती हैं तो जाहिर है लोग सीढ़ी से तो जा नहीं पाएंगे.

आपने देखा होगा कि मॉल आदि में एस्केलेटर लगे होते हैं. पर जरा सोचिए कि अगर एस्केलेटर पर चलना ही बैन हो जाए तो. 

जापान के नागोया शहर में कुछ ऐसा ही हुआ है. यहां सरकार ने लोगों के एस्केलेटर पर चलने को प्रतिबंधित कर दिया है. 

एस्केलेटर वाला ये अजीबोगरीब कानून सरकार ने 1 अक्टूबर से ही लागू किया है. 

असल में जापान के नागोया में एस्केलेटर पर चलना इसलिए बैन किया गया है, ताकि दुर्घटनाएं न हो. 

सरकार का कहना है कि जल्दबाजी के चक्कर में अक्सर लोग धक्का-मुक्की करने लगते हैं, जिसमें कई लोग घायल भी हो जाते हैं. 

आंकड़े बताते हैं कि साल 2018 और 2019 में टोटल 805 एस्केलेटर हादसों का कारण इसका गलत तरीके से इस्तेमाल करना था. कई लोग गलत तरीके से एस्केलेटर का इस्तेमाल करते थे.

नागोया ऐसा पहला शहर नहीं है, जहां इस तरह का कोई अध्यादेश लाया गया है. इससे पहले अक्टूबर 2021 में सैतामा शहर की सरकार ने भी  कुछ इसी तरह के नियम लागू करवाए थे.