Henley and Partners Wealth Migration Report 2024 के अनुसार, 2023 में जहां 5,100 करोड़पतियों ने भारत छोड़ दिया. इस साल 4,300 और करोड़पतियों के देश छोड़ने का अनुमान है.

भारत वैश्विक स्तर पर अमीर व्यक्तियों के देश छोड़ने के मामले में शीर्ष देशों में से एक बना हुआ है. जिन देशों में भारतीय अमीर लोग भाग रहे हैं, उनमें UAE, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा शामिल हैं.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह भारत के लिए कोई फिक्र की बात नहीं है, क्‍योंकि यह देश के कुल 3.57 लाख अरबपतियों का यह सिर्फ 2 प्रतिशत ही है.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि कोरोना संक्रमण के दौरान अमीरों का भारत छोड़कर जाने का सिलसिला रुक गया था, लेकिन अब यह फिर से शुरू हो गया है.

क्‍या है वतन छोड़ने की वजह? बता दें कि भारत में टैक्‍स का भार ज्‍यादा है, जिसके कारण अमीर लोगों को सालाना लाखों करोड़ों रुपये बतौर टैक्‍स चुकाना पड़ा है. ऐसा अनुमान है कि यह इनके देश छोड़ने की प्रमुख वजह है.

भारत में कड़े होते टैक्स से जुड़े कायदे कानून, टैक्स में छूट न मिलने और वीजा फ्री ट्रैवल की इच्छा के चलते भी बड़ी तादाद में अमीर भारत छोड़ रहे हैं.

वहीं दूसरी वजहों में बिजनेस को लेकर असुरक्षा शामिल है. तीसरा लिविंग स्टैडर्ड है. भारत में अरबपति उस लिविंग स्टैडर्ड को फॉलो नहीं कर पा रहे, जो अमेरिका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, इटली में है. इनमें शिक्षा भी एक वजह है. 

बता दें कि भारत में रहने वाले कई अमीरों के बच्‍चे विदेशों में ही शिक्षा ले रहे हैं. इसके अलावा एक अन्य वजह स्वास्थ्य सेवाएं भी हैं.