3 लाख रुपये किलो बिक रहा ये आम, आखिर क्या है इसके पीछे की सच्चाई? 

गर्मी का मौसम शुरु होते ही फलो का राजा आम सबका फेवरेट बन जाता है.

लगभग हर कोई इसे कच्चा या मिठा, चटनी आदि अलग-अलग तरीके से खाना पसंद करता है. 

आमतौर पर बाजार में आम की कीमत 30 रुपये से लेकर 100 रुपये किलो तक है. 

लेकिन UP के सहारनपुर में आम की वैरायटी ऐसी भी है जिसकी कीमत 3 लाख रुपये किलो है. 

सहारनपुर के ब्लॉक बलियाखेड़ी के गांव थरौली के आम के बाग में दुनिया का सबसे महंगा आम मियाजाकी का उत्पादन किया गया है. 

इस आम को मियाजाकी आम कहा जाता है. मुख्य रूप से ये जापान की फसल है और इसी देश के शहर मियाजाकी के नाम पर इसका नाम रखा गया है.  

मियाजाकी आम की कीमक इंटरनेशनल मार्केट में ढाई तीन लाख रुपये किलो तक है. इस आम का वजन 300 से 400 ग्राम तक होता है. 

इस आम की खासियत ये है कि यह कैंसर की दवाइयों में इस्तेमाल किया जाता है. 

इसमें कई प्रकार की एंटीऑक्सीडेंट, बीटा-कैरोटीन व फोलिक एसिड जैसे रासायनिक घटक पाएं जाते हैं.