आज के वक्त में मोबाइल इंसान के लिए बेहद आवश्यक हो चुका है. आप भी कई सालों से मोबाइल का इस्तेमाल करते होंगे.
चाहे स्मार्टफोन (Smartphones) या बटन वाला फोन, मोबाइल फोन्स (Mobile Phones) ने इंसानों के लिए दूरियां बिल्कुल कम कर दी हैं.
तो आप जानते ही होंगे कि मोबाइल फोन को सेल फोन भी कहा जाता है. पर क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं? चलिए हम आपको बताते हैं.
मोबाइल फोन को "सेल फोन" इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह सेलुलर नेटवर्क पर काम करता है.
जैसा की आप जानते होंगे कि पुराने वक्त में नेटवर्क टावर जमीन पर लगाए जाते थे. जिस शहर में एक नेटवर्क के ज्यादा फोन होते थे वहां टावर ज्यादा लगते थे.
इसलिए बड़े शहरों में नेटवर्क अच्छा आता था. उस वक्त इन जमीनी क्षेत्रों को सेल कहा जाता था.
यानी हर इलाका जहां मोबाइल टावर है उसे एक सेल माना जाता था. इसी से सेल फोन्स को उनका नाम मिला है.
हर सेल में एक टॉवर/बेस स्टेशन होता है, जो मोबाइल फोन से सिग्नल प्राप्त करता है और भेजता है
जब आप अपने मोबाइल फोन से कॉल करते हैं या डेटा का उपयोग करते हैं, तो सिग्नल सबसे नजदीकी सेल टॉवर तक पहुंचता है.
अगर आप यात्रा कर रहे हैं, तो आपका सिग्नल एक सेल से दूसरी सेल में ट्रांसफर होता रहता है, जिससे आपकी कॉल या इंटरनेट कनेक्शन जारी रहता है.