देश की ऐसी नदी जिसका पानी छूने से भी खौफ खाते हैं लोग

इस नदी में नहाना तो दूर लोग इसका पानी छूते भी नहीं हैं

ये शापित नदी उत्‍तर प्रदेश में है और इसका नाम कर्मनाशा नदी है

इस नदी का नाम कर्म और नाशा दो शब्दों से मिलकर बना है

इसका शाब्दिक अर्थ ही निकलता है काम नष्‍ट करने वाली या बिगाड़ने वाली. माना जाता है

कर्मनाशा नदी का पानी छूने मात्र से काम बिगड़ जाते हैं और अच्छे कर्म भी मिट्टी में मिल जाते हैं

यह नदी उत्‍तर प्रदेश और बिहार में बहती है लेकिन ज्‍यादातर हिस्‍सा यूपी में आता है

यूपी में यह सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी और गाजीपुर से होकर बहती है और बक्सर के पास जाकर गंगा में मिल जाती है

जब लंबे समय पहले यहां पानी का इंतजाम नहीं था, तब लोग यहां रहने से बचते थे