क्यों इस समाज के लोग कहलाते हैं 'रामनामी', वजह जान खड़े हो जाएंगे रोंगटे
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है
राम मंदिर को लेकर देशभर में एक बार फिर सियासत जारी है. वहीं इसके इतर पूरे देश में रामनाम की अलख जग चुकी है
रामनाम की इसी धूम के बीच देश में एक समाज ऐसा भी है जो सिवाय रामनाम के कुछ नहीं जानता
देश में चल रहे रामनाम की खबरों से अनजान इस समाज के लोग अपने शरीर में ही रामनाम का गोदना करवा बैठे हैं
छत्तीसगढ़ के इस समाज को रामनामी कहा जाता है
इस समाज के लोग जीवन पर्यंत शाकाहारी रहते हैं
दक्षिण कौशल यानी छत्तीसगढ़ में ही भगवान श्रीराम का ननिहाल भी है.
छत्तीसगढ़ के शिवरी नारायण और निकटवर्ती गांवों में, महानदी के किनारे रहने वाले ये रामनामी भगवान राम की भक्ति में लीन रहते हैं
हालांकि आधिकारिक तौर पर उनकी जनसंख्या कितनी है यह स्पष्ट नहीं है