नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, भारत में रोज 6000 से ज्यादा फ्लाइट्स आसमान में होती हैं. इसमें देशी और विदेशी दोनों उड़ानें शामिल हैं.
विमान इतनी ऊंचाई पर उड़ते हैं क्योंकि उन्हें उस स्थिति में कई फायदे होते हैं. उन्हें ऊंचाई पर जाकर हवा गहरी होती है, जिससे विमान को आसानी से उड़ान भरने में मदद मिलती है.
कमर्शियल विमान आमतौर पर 31,000 और 38,000 फीट के बीच उड़ान भरते हैं, जो करीब 9.4 से 11.5 किमी की ऊंचाई में होती है. आमतौर पर विमानों को इतनी ऊंचाई में पहुंचने में 10 मिनट का समय लगता है.