क्या आप जानते हैं कि ताजमहल में प्रवेश करते वक्त जूतों पर शू कवर पहनना जरूरी है? जानिए इसके पीछे की वजह.

AARIKA SINGH

ताजमहल में पर्यटकों के लिए दो प्रकार की टिकटें उपलब्ध हैं. एक टिकट ताजमहल के परिसर के लिए और दूसरी टिकट मुख्य ताजमहल यानी मकबरे में प्रवेश के लिए है.

सामान्य टिकट की कीमत 50 रुपये है, जबकि मकबरे में प्रवेश करने के लिए 200 रुपये का टिकट है. 200 रुपये की टिकट लेने पर शू कवर पहनना आवश्यक होता है.

2019 में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने सुप्रीम कोर्ट में ताजमहल के साइट मैनेजमेंट प्लान पेश करते हुए शू कवर को अनिवार्य करने की बात कही थी.

शू कवर अनिवार्य किया गया है ताकि जूतों से आने वाली धूल ताजमहल के सफेद संगमरमर को नुकसान न पहुंचाए.

ताजमहल के संगमरमर की चमक को बनाए रखने के लिए जूतों पर शू कवर पहनना जरूरी किया गया है.

यह नियम केवल मकबरे के अंदर लागू है, जबकि ताजमहल के गार्डन आदि में आप बिना कवर के भी घूम सकते हैं.