सांप को दुनिया का सबसे ज्यादा जहरीला जानवर माना जाता है. वहीं अगर आप ग्रामीण परिवेश में कभी रहे होंगे तो आप सांप और नेवले की लड़ाई अच्छे से जानते होंगे.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि सांप का जहर जब इतना खतरनाक होता है, तो वो नेवले के ऊपर क्यों असर नहीं करता है. अगर नहीं जानते तो यहां जान लीजिए...
जानकारी के मुताबिक नेवले के बच्चों को तो सांप खा लेता है. लेकिन वयस्क नेवलों से सांप को खुद डर लगता है. क्योंकि नेवले सांप को अच्छे तरीके से पकड़कर मार देते है.
आपको बता दें ये खून में मिले विष के न्यूरोटॉक्सिक इफेक्ट को कम कर देता है. इस कारण नेवलों की सांप के जहर से मौत नहीं होती है. हालांकि कई बार बड़े सांप भी नेवले पर भारी पड़ते हैं.