Chandrayaan-3 ने भेजी पहली तस्वीर, चांद पर दिखे बड़े-बड़े गड्ढे, जानिए क्या है वजह
Chandrayaan-3 इस वक्त चांद के ऑर्बिट में चक्कर लगा रहा है.
Orbit में दाखिल होने के बाद चंद्रयान ने पहली बार तस्वीरें भेजी हैं.
इन तस्वीरों को लेकर लोगों के जेहन में कई सवाल पैदा हो गए हैं.
दूर से इतना प्यारा दिखने वाला चांद, इतना बदसूरत और गड्ढों से भरा क्यों दिखाई दे रहा है?
चंद्रयान-3 की भेजी गई तस्वीरों में चंद्रमा पर ढेरों गड्ढे दिखाई दे रहे हैं.
सवाल ये है कि चंद्रमा पर इतने गड्ढे क्यों हैं?
वैज्ञानिकों के मुताबिक पृथ्वी और चांद एक साथ लगभग 450 करोड़ साल पहले अस्तित्व में आए.
दोनों के ऊपर लगातार अंतरिक्ष से उल्कापिंड और भारी पत्थर गिरते रहते हैं और इनके गिरने से गड्ढे बनते हैं जिन्हें Crater कहा जाता है.
चूंकि चांद पर न पानी है और न वायुमंडल. इसलिए वहां पर मिट्टी की कटान नहीं हो पाती और गड्ढे नहीं भर पाते.