आखिर क्यों कई बार केवल एक तरफ की नाक बंद हो जाती है? यहां जानें वजह

सर्दी के मौसम में नाक बंद होने की समस्या दिनभर की गतिविधियों और रात की नींद को प्रभावित कर देती है. 

यह तब होता है जब नेसल कैविटी में सूजन हो जाती है, जिसके कारण बलगम बनने लगता है और सांस लेने में दिक्कत होती है.

आपने अक्सर देखा होगा की कई बार इस वजह से एक तरफ की नाक बंद हो जाती है, बंद नाक की समस्या सर्दी-जुकाम के कारण भी हो सकती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं इसका कारण क्या है? अगर नहीं पता तो यहां जान लीजिए की आखिर क्यों केवल एक तरफ की नाक बंद हो जाती हैं

दरअसल, तबीयत खराब होने पर वायु प्रवाह की नैचुरल साइकल के चलते लोगों की एक नाक बंद हो जाती है. 

डॉक्टर के अनुसार कई लोगों को इसका पता नहीं चलता कि हर 4-6 घंटे में नाक का एक तरफ का हिस्सा बंद हो जाता है.

इसके अन्य संभावित कारणों में डेविएटेड सेप्टम, नेज़ल पॉलिप्स और एक करवट सोना शामिल है.