गर्मी आते ही क्यों बढ़ी गुजराती मटकों की मांग, जानें क्या है खासियत

गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, राहत पाने के लिए लोग ठंडी चीजों के साथ ठंडे पानी की भी व्यवस्था कर रहे हैं

वहीं गर्मी पड़ने साथ ही मटकों की बिक्री में बढ़ोतरी देखी जा रही है

मटकों में भी सबसे ज्यादा गुजरात के मटकों की मांग बाजार में देखी जा रही है

एक मटका विक्रेता ने बताया, "मटके की मांग काफी बढ़ गई है. सबसे ज्यादा मांग गुजरात वाले मटके की है, ये काफी रंगीन मटके होते हैं"

गुजराती मटकों की डिमांड बाजार में इतनी ज्यादा है कि कई जगहों पर तो पहले ही बुकिंग शुरू हो जाती है

गुजराती मटके पानी को बहुत ठंडा रखते हैं

इसका कारण यह है कि गुजराती मिट्टी में बालूरेत भी मिली होती है

वहीं दूसरे मिट्टी के मटकों की अपेक्षा यह मटके देखने में भी बेहद आकर्षक होते हैं

हालांकि अन्य मटकों की तुलना में इनकी कीमत भी ज्यादा होती है