किन्नरों के भगवान हैं अर्जुन और नाग कन्या उलूपी की संतान इरावन जिन्हें अरावन के नाम से भी जाना जाता है. महाभारत में अज्ञातवास के दौरान अर्जुन किन्नर के रूप में ही रहे थे.
पौराणिक कथा के अनुसार महाभारत की लड़ाई शुरू होने से पहले पांडवों ने जीत के लिए मां काली की पूजा की थी. इस साधना को सफल करने के लिए राजकुमार की बलि देने के लिए कहा गया.