वहीं AC की बात करें तो बाजार में कई तरह की एसी मौजूद हैं. जैसे स्प्लिट एसी, विंडो एसी, पोर्टेबल एसी. इन सभी तरह की एसी का रंग अधिकतर सफेद ही होता है.
दरअसल एसी की बॉडी को सफेद रंग का बनाने का कारण यह है कि सफेद रंग सूर्य की रोशनी को कम अवशोषित करते है यानी सफेद रंग सूर्य की रोशनी को ज्यादा अट्रेक्ट नहीं करता. जिससे अंदर के कम्प्रैशर सुरक्षित रहता है.