अंटार्कटिका में क्यों खोला गया भारतीय पते वाला एक डाकघर, जानें वजह

भारतीय डाक विभाग ने इतिहास रचते हुए हर तरफ बर्फ से ढके क्षेत्र वाले अंटार्कटिका में अपनी नई ब्रांच खोली है.

अंटार्कटिका में भारत का एक नया पोस्ट ऑफिस खुला है. जिसका उद्घाटन 5 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया.

अंटार्कटिका में भारत के करीब 100 वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे हैं. जिन्हें खास तोहफा देते हुए ये पोस्ट ऑफिस खोला गया है.

बता दें कि इससे पहले अंटार्कटिका में दो पोस्ट ऑफिस थे. अब तीसरे पोस्ट ऑफिस की शुरुआत भारती स्टेशन पर की गई है.

महाराष्ट्र सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल के. के. शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अंटार्कटिका में भारत के पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन किया.

शर्मा ने बताया कि भारत ने अंटार्कटिका में दक्षिण गंगोत्री स्टेशन में अपना पहला पोस्ट ऑफिस खोला था. और दूसरा पोस्ट ऑफिस मैत्री स्टेशन में 1990 में खुला था

सबसे दिलचस्प बात ये है कि अंटार्कटिका में जो तीसरा पोस्ट ऑफिस शुरू किया गया है, उसका पिनकोड MH- 1718 दिया गया है.

5 अप्रैल को पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन इसलिए किया गया क्योंकि इस दिन नेशनल सेंटर फॉर पोलर एंड ओशन रिसर्च (NCPOR) का 24वां स्थापना दिवस था.

अंटार्कटिका में खुले नए पोस्ट ऑफिस को Experimental तौर पर पिनकोड MH- 1718 दिया गया है.