कनाडा में इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी क्यों निकाली गई, मंत्री ने दिया ये जवाब
कनाडा में खालिस्तानियों ने पंजाब के अमृतसर में हुए ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी निकाली.
इस जुलूस में सैकडो़ं की तादाद में खालिस्तान समर्थक शामिल थे.
इस झांकी निकालने के वीडियो भी जारी किए गए हैं.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का एक पुतला बनाया गया है जिसे गोलियों से छलनी दिखाया गया है.
खालिस्तान समर्थकों ने नगर कीर्तन के नाम पर ये झांकी 4 जून को ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर कनाडा के ब्रेम्पटन और टोरंटो समेत कई शहरों में निकाली.
इसके बाद 6 जून को इस झांकी के वीडियो-फोटो पोस्ट किए गए. पोस्ट करने वालों ने इन फोटो-वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेय़र करने को भी कहा.
साथ ही इन खालिस्तान समर्थकों ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से इस ऑपरेशन ब्लू स्टार के जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा.
खालिस्तानी समर्थकों के इंदिरा गांधी की हत्या का जूलूस निकाले जाने को लेकर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को छोड़कर उनके मंत्रिय़ों ने इस पर चिंता जताई है.
इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने X पर लिखा कि देश में हिंसा का प्रचार कभी भी स्वीकार्य नहीं होगा.