Apple के को-फाउंडर की पत्नी को क्यों नहीं छूने दिया काशी विश्वनाथ मंदिर का शिवलिंग?
Apple के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स ने शनिवार को काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए. इस दौरान उन्हें शिवलिंग को छूने से रोक दिया गया.
वहीं अब आचार्य कैलाश नंदगिरी महाराज ने बताया कि भारतीय परंपरा के अनुसार, गैर-हिंदू धर्म के लोगों को शिवलिंग छूने की अनुमति नहीं होती है.
जिसके बाद, लॉरेन को मंदिर में बाहर से ही दर्शन कराए गए और उन्हें शिवलिंग को स्पर्श नहीं करने दिया गया.
आचार्य ने ये भी बताया कि लॉरेन ने मंदिर की परंपराओं का पालन किया और वह कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज जाएंगी.
उन्होंने कहा कि लॉरेन को उनका गोत्र दिया गया है और वह निरंजनी अखाड़ा के कार्यक्रम में भी शामिल होंगी.
साथ ही आचार्य ने ये भी कहा कि लॉरेन की यात्रा निजी उद्देश्य के लिए थी और उन्होंने महादेव के सामने श्रद्धा भाव से माथा टेका.
उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा की रक्षा करना उनका कर्तव्य है और लॉरेन को इस परंपरा का सम्मान करते हुए दर्शन कराए गए.
लॉरेन गंगा में डुबकी भी लगाएंगी और कुंभ मेले में हिस्सा भी लेंगी.
इसके अलावा आचार्य ने इस पर भी जोर दिया कि उनकी परंपरा पूरी दुनिया में फैलनी चाहिए, लेकिन बिना किसी स्वार्थ के.