बलूचों के ग्‍वादर बंदरगाह पर हमले से क्यों बौखलाया चीन?

चीन ने पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह पर बलोच उग्रवादियों के हमले की निंदा की और कहा कि बीजिंग आतंकवाद से लड़ने और राष्ट्रीय सुरक्षा के इस्लामाबाद के प्रयासों को दृढ़ता से समर्थन करता है. 

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत स्थित ग्वादर बंदरगाह प्राधिकरण परिसर में बुधवार को घुसने की कोशिश कर रहे आठ बलोच उग्रवादियों को ढेर कर दिया गया.

पाक फौज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अभियान में सेना के दो जवानों की भी मौत हुई है.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, ‘हमने खबरें देखीं और हम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं.

उन्होंने कहा, ‘चीन आतंकवाद के सभी तरीकों के खिलाफ है और पाकिस्तान में राष्ट्रीय विकास तथा सामाजिक स्थिरता का पुरजोर समर्थन करता है.

जियान ने कहा, ‘हम आतंकवाद से लड़ने और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा एवं स्थिरता की रक्षा के पाकिस्तान के प्रयासों का पुरजोर समर्थन करते हैं.’

बुधवार देर रात जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि वहां. तैनात सैनिकों ने प्रभावी तरीके से उग्रवादियों को रोका जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई और इसमें सभी आठ आतंकवादियों को मार गिराया.

इसमें कहा गया है कि मुठभेड़ में दो सिपाही भी मारे गए हैं.

अलगाववादी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के सदस्यों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार, गोलियां और विस्फोटक बरामद किया गया है.