इजरायल-ईरान के बीच जंग से क्यों चिंतित हुआ Russia?  युद्ध की बताई असली वजह

ईरान के इजराइल पर हमले के बाद मध्यपूर्व में तनाव बढ़ गया है.

गाजा, सुडान, यूक्रेन में जंग पहले से चल रही है, ऐसे में दो बड़ी ताकतों के बीच जंग छिड़ना दुनिया भर के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है.

ईरान का ये हमला सीरिया में हुए ईरानी दूतावास पर संदिग्ध इजराइली हमले के जवाब में था.

जिसके बाद दुनिया के कई देशों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है और दोनों ही देशों से संयम दिखाने का आग्रह किया है.

रूस ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इस तनाव के बढ़ने के पीछे की वजह बताई है.

रूस ने दुनिया को चेतावनी दी कि ईरान और इजराइल के बीच अगर विवाद बढ़ा तो इससे किसी को भी फायदा नहीं होगा.

रूस ने ईरान और इजराइल के बढ़ते विवाद की वजह बताते हुए कहा कि मध्य पूर्व में विवाद फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष की अनसुलझी प्रकृति की वजह से बढ़ रहा है.

रूस ने साफ किया कि फिलिस्तीन इजराइल मुद्दे का जल्द हल होना ही क्षेत्र में शांति ला सकता है.

रूस ने सीरिया में ईरानी दूतावास पर बमबारी की निंदा करने को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के असमर्थ होने पर निराशा जाहिर की है.