बैंकिंग लेनदेन के दौरान आपने चेक का इस्तेमाल जरूर किया होगा

बिजनेस या पर्सनल लेनदेन के लिए अक्सर चेक जारी किए जाते हैं

कोई बड़ी संस्था या व्यापारी चेक जारी करते हैं तो रकम के बाद में Only जरूर लिखते हैं

क्या कभी आपने गौर किया है कि ऐसा क्यों लिखा जाता है

चेक पर अमाउंट के आखिरी में Only लिखने का मकसद संभावित धोखाधड़ी को रोकना होता है

इसलिए रकम को शब्दों में लिखने के बाद अंत में Only लिखते हैं

आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं इसलिए चेक जारी करने के दौरान अमाउंट के आखिरी में Only लिखा जाता है

वहीं, अंकों में भी राशि दर्ज करने के बाद /- इस साइन का यूज करते हैं

मान लीजिए आप चेक जारी करते हुए उस पर 25,000 की राशि शब्दों लिखते हैं

आखिरी में Only नहीं लिखते हैं तो इस स्थिति में दूसरा व्यक्ति आगे कुछ और राशि दर्ज कर अमाउंट को बढ़ा सकता है