क्यों दक्षिण अफ्रीका में चूहों को मारने के लिए की जाएगी बम वर्षा?

दक्षिण अफ्रीका के एक द्वीप पर चूहों का आतंक देखने को मिल रहा है. इनकी आबादी इतनी बढ़ गई है की यह समुद्री पक्षियों के लिए खतरा बन गए हैं.

केप टाउन से लगभग 2,000 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित मैरियन द्वीप पर घोंसले बनाने वाले दुनिया के कुछ सबसे महत्वपूर्ण समुद्री पक्षियों (अल्बाट्रॉस) के अंडों को चूहों के झुंड खा रहे हैं.

संरक्षणवादी मार्क एंडरसन के अनुसार, इन चूहों ने जीवित पक्षियों को भी खाना शुरू कर दिया है, जिसे देखते हुए अब इन चूहों को मारने की तैयारी की जा रही है.

ये चूहे इतने खतरनाक हैं की उन्हें मारने के लिए बमों की बारिश की जाएगी. हालांकि, ये असली बम नहीं होंगे बल्कि कीटनाशक युक्त छर्रे होंगे.

जिन पक्षियों को इन चूहों से खतरा है उसमें वंडरिंग अल्बाट्रॉस शामिल है, जिसकी दुनिया में एक चौथाई आबादी हिंद महासागर के इस द्वीप पर घोसला बनाती है.

मार्क एंडरसन ने पक्षी संरक्षण संगठन बर्डलाइफ साउथ अफ्रीका की मीटिंग में कहा, 'पिछले साल पहली बार चूहों को वयस्क अल्बाट्रॉस को खाते हुए पाया गया था.'

मीटिंग में भयानक तस्वीरें दिखाई गईं, जिसमें पक्षी खून से लथपथ थे, कुछ के सिर का मांस चबाया हुआ था.

द्वीप पर प्रजनन करने वाले समुद्री पक्षियों की 29 प्रजातियों में से 19 के विलुप्त होने का खतरा है.