देश और दुनिया में कई ऐसी परंपराएं हैं, जिन पर अक्‍सर चर्चा होती रहती है. कुछ परंपराएं इतनी अजीब हैं कि ज्‍यादातर लोग उनकी आलोचना ही करते हैं.

आज हम आपको ऐसे ही अजीब परंपराओं वाले गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, यहां महिलाएं 5 दिनों तक कपड़े नहीं पहनती हैं. 

यह परंपरा आज की नहीं है, बल्कि यह कई दशकों से ऐसे ही चली आ रही है और इसे आज भी इस गांव के लोग पूरी आस्था से निभाते हैं. 

यह मामला हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण घाटी का है. यहां मौजूद पिणी गांव में हर साल सावन के महीने में यहां की महिलाएं पांच दिनों तक कपड़े नहीं पहनती हैं. 

इस गांव में मान्यता है कि ऐसा अगर कोई महिला नहीं करती है तो उसे कुछ ही दिनों में कोई अशुभ खबर सुनने को मिलता है या फिर उसके साथ कोई अशुभ घटना हो जाती है.

इसके साथ ही इन 5 दिनों में पूरे गांव में पति-पत्नी आपस में बातचीत भी नहीं करते हैं और एक दूसरे से पूरी तरह से दूर रहते हैं. 

जहां महिलाएं निरवस्त्र हो कर इस परंपरा का पालन करती हैं, वहीं पुरुषों को इस दौरान शराब और मांस का सेवन करना बिल्कुल मना है. 

स्थानीय लोग मानते हैं कि अगर स्त्री या पुरुष दोनों में से किसी ने भी इस पंरपरा को सही से नहीं निभाया तो देवता नाराज हो जाएंगे. 

माना जाता है कि बहुत समय पहले इस गांव में राक्षसों का आतंक था, तब गांव वालों को इन राक्षसों से मुक्ति दिलाने लाहुआ घोंड देवता पीणी गांव आए और उनके आने से राक्षसों का विनाश हो गया. इसके बाद से ही इस गांव में यह परंपरा चली आ रही है.