रसोई में इन 3 चीजों का बार-बार गिरना न करें नजरअंदाज, मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज.
AARIKA SINGH
वास्तु शास्त्र हर घर में अहम भूमिका निभाता है और इसका असर हमारे रोजमर्रा के जीवन पर भी पड़ता है.
घर बनाते समय वास्तु की दिशाओं और नियमों का विशेष ध्यान रखा जाता है ताकि सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे.
यदि आपकी रसोई में बार-बार कुछ विशेष चीजें गिरती हैं, तो यह भारी नुकसान का संकेत हो सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई में दूध का गिरना अपशकुन माना जाता है और इससे परिवार में कलह बढ़ सकती है.
बार-बार नमक गिरने को शनि की नाराजगी का संकेत माना जाता है, जिससे जीवन में अस्थिरता आ सकती है.
सरसों का तेल गिरना भी नकारात्मक संकेत होता है, जो आने वाले कठिन समय की ओर इशारा करता है.
तेल के गिरने को राहु और केतु की अशुभ दृष्टि से जोड़ा जाता है और यह शनि के रोष का प्रतीक भी होता है.
अगर ये घटनाएं बार-बार हो रही हैं, तो इन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है और इससे नकारात्मकता दूर होती है.