क्या राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे डोनाल्ड ट्रंप? जानें, वजह

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी कोर्ट ने 34 मामलों में दोषी करार दिया है.

डोनाल्ड ट्रंप को पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को चोरी-छुपे रुपये देने के मामले में दोषी करार दिया गया है.

हालांकि, अमेरिकी कानून उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने या निर्वाचित होने से नहीं रोकता. 

ट्रंप पर आरोप था कि उन्होंने पोर्न स्टार को चुप रहने के लिए पैसे दिए और इसके लिए अपने व्यापारिक रिकॉर्ड में हेराफेरी की.

उनके खिलाफ लंबित चार आपराधिक मामलों में से यह पहला मामला है, जिसका फैसला आया है और अन्य मामलों में देरी हो सकती है.

ट्रंप ने वकील माइकल कोहेन को दिए गए कानूनी खर्च के रूप में इस पैसे को दिखाया, जो न्यूयॉर्क राज्य के कानून के तहत एक अपराध है.

इसी साल अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं.

डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की दावेदारी कर रहे हैं. ट्रंप मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.