क्या दिल्ली में कबूतरों को दाना डालने पर लगेगा बैन? जानें क्या है कारण

दिल्ली नगर निगम (MCD) शहर में कबूतरों को दाना डालने के स्थानों पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है.

कबूतरों की बढ़ती संख्या से लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर खुली जगहों, फुटपाथों और चौराहों पर बने दाना डालने के स्थान बंद किए जा सकते हैं.

MCD अधिकारियों का कहना है कि कबूतरों की बीट में साल्मोनेला, ई.कोली और इन्फ्लूएंजा जैसे रोगाणु (Germs) होते हैं.

ये रोगाणु अस्थमा और एलर्जी जैसी गंभीर श्वसन (सांस की) बीमारियों का कारण बन सकते हैं.

कबूतरों के कारण हाइपरसेंसिटिविटी न्यूमोनाइटिस जैसी बीमारियां हो सकती हैं, जिससे फेफड़ों में सूजन और फाइब्रोसिस (Fibrosis) हो सकता है.

इस स्थिति में खांसी और सांस लेने में कठिनाई होती है, और समय पर उपचार न होने पर यह घातक भी हो सकता है.

इस प्रस्ताव के तहत MCD शहर में दाना डालने के मौजूदा स्थानों का सर्वेक्षण करेगी और सलाह जारी करेगी.

इसका उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा करना और कबूतरों की बीट से उत्पन्न श्वसन (सांस की) बीमारियों के खतरे को कम करना है.